सिरसा:तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. एक तरफ जहां किसान पिछले लंबे समय से दिल्ली के बॉडर्स पर धरना लगाकर बैठे हैं. वहीं दूसरी ओर गेहूं, सरसों की फसल का सीजन भी आ गया है. हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश में गेहूं और सरसों की खरीद आगामी एक अप्रैल से शुरू होने जा रही है.
यहां एक ओर किसान कृषि कानूनों को लेकर लड़ाई लड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर किसानों के ऊपर एक और समस्या आ गई है. दरअसल, सरकार द्वारा खेती को लेकर एक नया नियम बनाया गया है कि फसल कटाई के समय कॉम्पैन द्वारा जो कनक के टुकड़े हो जाते हैं, उन्हें प्रति किवंटल 4 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है.
वहीं दूसरी ओर फसल की नमी मात्रा को भी 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया है. सरकार के इस निर्णय से किसानों में रोष है. जिसके फलस्वरूप किसानों ने बीते दिन सिरसा के लघु सचिवालय में प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था.
ये भी पढ़ें-समय से पहले गर्मी ने किसानों की बढ़ाई चिंता, गेहूं के उत्पादन पर पड़ेगा भारी असर