सिरसा: हाल ही में जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा कि था कि किसान उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं और केवल उपमुख्यमंत्री ही हैं जो केंद्र में किसानों की आवाज को उठा रहे हैं. दिग्विजय ने अपने बयाने ये भी कहा था कि यदि उपमुख्यमंत्री इस्तीफा दे देंगे तो किसानों की आवाज कौन उठाएगा.
ये भी पढ़ें:रंजीत चौटाला के घर के बाहर किसानों का जोरदार हंगामा, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की
दूसरी तरफ उन्होंने ये भी बयान दिया कि हरियाणा में जो लोग उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं वो हुड्डा के स्पोंसर्ड हैं, वो हरियाणा में सरकार को गिराने चाहते हैं और हुड्डा की सरकार बनाना चाहते हैं. दिग्विजय चौटाला की इस बयानबाजी के बाद अब किसानों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किसानों का कहना है कि दुष्यंत चौटाला खुद को किसान परिवार से मानते हैं लेकिन ऐसा होता तो वो अब तक इस्तीफा दे चुके होते. किसानों ने कहा कि दिग्विजय कह रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला किसानों और केंद्र सरकार के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि ऐसा कौन सा तालमेल है जो पिछले 6 महीनों से बैठ ही नहीं रहा है.