सिरसा:सफेद मक्खी और उखेड़े रोड से खराब हुई नरमा कपास की फसलों की विशेष गिरदावरी की मांग को लेकर किसानों ने लघु सचिवालय के समक्ष अनिश्चकालीन धरना शुरू कर दिया है. अखिल भारतीय स्वामी नाथन संघर्ष समिति के बैनर तले शुरू किए गए इस धरने में जिले के किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों ने सरकार से शीघ्र विशेष गिरदावरी शुरू करवाने और 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की. साथ ही किसानों ने हाल में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ भी रोष जताया.
किसान विकल पचार ने कहा कि सिरसा जिले में सफेद मक्खी और उखेड़े रोग से करीब 80 से 90 प्रतिशत नरमे कपास की फसल बर्बाद हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभी तक विशेष गिरदावरी के आदेश नहीं दिए हैं.