हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने सिरसा में रिलायंस मॉल्स को करवाया बंद - सिरसा किसान रिलायंस मॉल बंद

सिरसा में भूपेंद्र नाम के किसान ने कृषि कानूनों के विरोध में रिलायंस मॉल्स के बंद करवा दिया. किसानों ने मॉल्स के बाहर जमकर नारेबाजी की.

Farmers shut down Reliance malls Sirsa
Farmers shut down Reliance malls Sirsa

By

Published : Dec 12, 2020, 8:44 PM IST

सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में भूपेंद्र नाम के किसान ने रिलायंस के दो शोरूम को बंद करवा दिया. सिरसा में किसानों ने शनिवार को खुईयामलकाना और भावदीन टोल प्लाजा को पर्ची मुक्त किया हुआ था. भावदीन टोल प्लाजा से एक किसान भूपेंद्र सिंह वैदवाला अपनी बेची हुई फसल की राशि लेने के लिए अनाज मंडी सिरसा आए.

जब भूपेंद्र सांगवान चौक पहुंचा तो उसकी नजर रिलायंस ज्वैलर्स और ट्रेंड्स पर पड़ी. इस से वो भड़क उठे और शोरूमों को बंद करवाने के लिए अपने किसान मित्रों को कॉल की. किसानों को आने में समय लग रहा था, इसलिए उसने दोनों शोरूम संचालकों से विनती कर शोरूम बंद करवाए दिए.

कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने सिरसा में रिलायंस मॉल्स को करवाया बंद

भूपेंद्र किसान ने शोरूम में आए कस्टमर्स से कहा कि हमें आपसे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन हमारी लड़ाई अड़ानी अंबानी से है. इसलिए शोरूम बंद कर दीजिए. इसके बाद दोनो शोरूम बंद हो गए व किसानों ने शोरूम के आगे प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- सैकड़ों किसान पंजाब से हरियाणा में हो सकते हैं दाखिल, शंभू बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ाई गई

किसान ने कहा कि जब तक सरकार तीन कानूनों को वापस नहीं ले लेती. तब तक अम्बानी अडानी के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट का इसी तरह बहिष्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जियो के 30 लाख सिम को हम पोर्ट करवा चुके हैं. किसान ने कहा कि इनके मॉल्स को भी नहीं खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details