हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में डिप्टी सीएम को किसानों ने दिखाए काले झंडे

सिरसा में डिप्टी सीएम को किसानों ने काले झंडे दिखाए. हालांकि पुलिस लाइन का गेट बंद कर दिया गया, लेकिन किसानों ने फिर भी दीवारों पर चढ़कर दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए.

farmers protest sirsa
सिरसा में डिप्टी सीएम को किसानों ने दिखाए काले झंडे

By

Published : Feb 26, 2021, 3:37 PM IST

सिरसा:कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसान लगातार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला का इस्तीफा भी मांग रहे हैं. जैसे ही किसानों को भनक लगी कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने आवास पर पहुंच रहे हैं तो किसानों ने पहले भूमणशाह चौक पर धरना दिया और जब उपमुख्यमंत्री पुलिस लाइन से जाने लगे तो वहां भी किसान काले झंडे लेकर पहुंच गए.

हालांकि पुलिस लाइन का गेट बंद कर दिया गया, लेकिन किसानों ने फिर भी दीवारों पर चढ़कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए. इस मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था.

सिरसा में डिप्टी सीएम को किसानों ने दिखाए काले झंडे

किसान नेता गुरदीप सिंह ने बताया की हमें सूचना मिली थी कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने आवास स्थान पर आ रहे हैं. ऐसे में हमनें पहले भूमणशाह चौक पर धरना दिया, लेकिन जब डिप्टी सीएम चुपचाप पुलिस लाइन से जाने लगे तो हमनें वहां भी उन्हें काले झंडे दिखाए,

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, हार्ट अटैक बताई जा रही वजह

किसान नेता ने कहा कि हमनें ही इन्हें सत्ता की कुर्सी पर बैठाया है और आज ये ही मंत्री हमसे मिलने से बच रहे हैं. अगर ऐसा ही हाल रहा तो आने वाले वक्त में किसान इन्हें अच्छा सबक सिखाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details