सिरसा:किसानों पर हुए देशद्रोह के मुकदमों (Farmers Sedition Case) का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. गिरफ्तार किसानों की रिहाई और केस हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान सिरसा लघु सचिवालय के परिसर के बाहर धरने पर बैठे हैं. शनिवार को इस मामले को लेकर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महापंचायत का आयोजन भी किया गया था. जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई अन्य किसान नेताओं ने शिरकत की थी.
उसके बाद जिला प्रशासन से बातचीत विफल रहने के बाद से ही किसानों ने लघु सचिवालय परिसर के बाहर धरना शुरू कर दिया था, जो सोमवार को भी जारी रहा. वहीं प्रशासन द्वारा लघु सचिवालय के अंदर जाते रास्ते को बैरिकेड लगाकर बन्द किया गया है. साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है ताकि किसान लघु सचिवालय के अंदर न जा सकें.
शनिवार को प्रशासन व किसानों में हुई बातचीत विफल होने के बाद किसानों ने पक्का मोर्चा लगा दिया था. जिसके बाद सोमवार को फिर से प्रशासन द्वारा किसानों को बातचीत के लिए बुलाया गया. प्रशासन के बुलावे पर किसान प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलने पहुंचा. प्रशासन से बातचीत होने के बाद किसान नेता मंजीत सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा आज हमें बातचीत के लिए बुलाया गया था और हमारी कमेटी प्रशासन से मिलने गई.
ये भी पढ़ें-Farmers Sedition Case: हरियाणा के गृह सचिव को भेजा गया लीगल नोटिस