सिरसा: जिले में सरसों-की खरीद का भुगतान नहीं होने के विरोध में सोमवार को किसान लघु सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरसों खरीद का भुगतान नहीं होने पर भड़के अन्नदाता, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी - सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सरसों की फसल के बकाया भुगतान नहीं होने से किसान परेशान हैं और सरकार के विरोध में धरने पर उतर आए हैं. किसानों ने सरकार को फिर से बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
नहीं हुआ खरीदी गई फसल का भुगतान
किसानों का कहना है कि सरसों खरीद के बाद उन्हें अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला है. जिसको लेकर उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. लेकिन अभी तक कोई भुगतान नहीं हुआ.
किसानों ने दी चेतावनी
किसानों ने विरोध करते हुए चेतावनी दी और कहा कि अगर जल्द ही उन्हें उनकी खरीदी गई सरसों का भुगतान नहीं किया जाता, तो वो आंदोलन तेज कर देंगे.