सिरसा: बुधवार को सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा नगर परिषद चेयर पर्सन चुनाव में मतदान करने के लिए नगर परिषद पहुंचे थे. वहां पर किसानों ने दोनों का जमकर विरोध किया. किसानों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद के रास्ते को चारों ओर से बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक दिया.
पुलिस-प्रशासन ने आस-पास की सभी दुकानों को भी बंद करवा दिया. किसान नेता ने कहा कि हमें चेयर पर्सन के चुनाव से कोई भी आपत्ति नहीं है, लेकिन हम भाजपा जेजेपी और जो आजाद विधायक हैं और हमारे साथ नहीं हैं. हम उनका पुरजोर तरीके से हर जगह विरोध कर रहे हैं.