हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों ने सुनीता दुग्गल और गोपाल कांडा का किया विरोध - किसान प्रदर्शन सुनीता दुग्गल सिरसा

किसानों की चेतावनी के बाद भी सिरसा चेयरमैन चुनाव के लिए मतदान करने के लिए गोपाल कांडा सिरसा नगर परिषद कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद किसान संगठन भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल किया.

farmers protest Sunita Duggal Sirsa
farmers protest Sunita Duggal Sirsa

By

Published : Apr 8, 2021, 7:45 AM IST

सिरसा: बुधवार को सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा नगर परिषद चेयर पर्सन चुनाव में मतदान करने के लिए नगर परिषद पहुंचे थे. वहां पर किसानों ने दोनों का जमकर विरोध किया. किसानों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद के रास्ते को चारों ओर से बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक दिया.

पुलिस-प्रशासन ने आस-पास की सभी दुकानों को भी बंद करवा दिया. किसान नेता ने कहा कि हमें चेयर पर्सन के चुनाव से कोई भी आपत्ति नहीं है, लेकिन हम भाजपा जेजेपी और जो आजाद विधायक हैं और हमारे साथ नहीं हैं. हम उनका पुरजोर तरीके से हर जगह विरोध कर रहे हैं.

सिरसा में किसानों ने सुनीता दुग्गल और गोपाल कांडा का किया विरोध

ये भी पढ़ें- क्रोध में किसान: नगर परिषद ऑफिस में बंद हुए गोपाल कांडा, अपनी गाड़ी छोड़ अधिकारियों के साथ बचकर निकले

किसानों ने कहा कि जब इनका विरोध हम कर रहे हैं तो यह लोग सिरसा क्यों आ रहे हैं. किसानों ने कहा कि सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा जहां-जहां भी जाएंगे. हम इनका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे. चाहे हमें इसके लिए कितने भी बलिदान देने पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details