हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा को किया फ्री

कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसानों ने विरोध स्वरुप सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है. किसानों ने बताया कि वे अपनी मांगे माने जाने तक पीछे नहीं हटेंगे.

farmers protest start at Bhavdin Toll in sirsa
farmers protest start at Bhavdin Toll in sirsa

By

Published : Dec 25, 2020, 3:09 PM IST

सिरसा: सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है. किसानों के इन आंदोलन को प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिल रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज से तीन दिनों के लिए किसानों ने देश के सभी टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला लिया है.

उसी के चलते आज सिरसा के हिसार रोड पर बने भावदीन टोल प्लाजा को किसानों ने पर्ची मुक्त करवा रखा है. हजारों की संख्या में किसान भावदीन टोल प्लाजा पर एकत्रित हुए हैं. किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 25, 26 और 27 दिसम्बर को पूरे भारत में टोल प्लाजा को फ्री करना है. इसके चलते आज भावदीन टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया है.

किसानों ने सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा को किया फ्री

ये भी पढ़ें- कैथल में किसानों ने टोल प्लाजा करवाया फ्री

किसान ने बताया की चाहे कोई भी स्थिति आ जाए किसान पीछे हटने वाला नहीं है. उन्होंने बतााय कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को मन की बात करेंगे. उस दौरान किसान ढोल, नगाड़े, थालियों के साथ अपनी मन की बात करेंगे.

किसानों बताया कि वे तीन दिनों तक यहीं धरना लगाकर बैठेंगें और आगे की रणनीति हमारे जो संयुक्त किसान मोर्चा निर्णय लेगी उसी के हिसाब से तय की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details