सिरसा:सिरसा में आज नगर परिषद के चेयरपर्सन पद के चुनाव करीबन ढाई साल बाद होने जा रहे हैं. जिसको लेकर आज सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल व विधायक गोपाल कांडा नगर परिषद दफ्तर पहुंच चुके हैं.
बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल और विधायक गोपाल कांडा की मौजूदगी की सूचना पाकर किसान भी एकत्रित हो गए ओर नगर परिषद का घेराव किया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने नगर परिषद के चारों तरह करीबन 50 मीटर दूरी तक बेरिगेड्स लगा रखे हैं. किसानों को बेरिगेड्स क्रॉस नहीं करने दिया जा रहा है. किसानों द्वारा बेरिगेड्स तोड़ने के हर प्रयास किए जा रहे हैं.
सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव से पहले किसान और पुलिस आए आमने-सामने ये भी पढ़ें-सिरसा नगर परिषद के चुनाव में पहुंचेंगे बीजेपी-जेजेपी नेता, किसानों ने कर दिया ये एलान
सिरसा नगर परिषद में चेयरपर्सन का चुनाव
करीब ढाई साल से खाली पड़े सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर आज चुनाव होना है. चुनाव की तैयारियों को लेकर सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव ने चुनावी संबंधी तैयारियों का मंगलवार को जायजा भी लिया था. यहां 31 वार्ड के पार्षदों सहित सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल व सिरसा के विधायक गोपाल कांडा चुनाव में मतदान कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सिरसा नगर परिषद का अध्यक्ष पद महिला के लिए रिजर्व है. करीब ढाई वर्ष पहले 1 अगस्त 2018 को भाजपा समर्थित व राहुल सेतिया गुट के समर्थन में बनी चेयरपर्सन शीला सहगल को भाजपा सहित अन्य पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया था. उसके बाद से यह पद खाली है.
ये भी पढ़ें-सिरसा नगर परिषद के चेयरपर्सन पद को लेकर बुधवार को होगा चुनाव, जानिए कौन मारेगा बाजी