सिरसा: सोमवार को किसानों ने बरनाला रोड पर स्थित बिजली और जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला के आवास स्थान के बाहर जोरदार हंगामा किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रसाशन ने बेरिकेड्स लगाकर रंजीत चौटाला के घर की तरफ जा रहे रास्ते को बंद कर दिया.
वहीं इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच घमासान देखने को मिला और दोनों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. लेकिन पुलिस बल ज्यादा होने की वजह से किसान चो. रंजीत सिंह के आवास स्थान की ओर नहीं जा सके.
रंजीत चौटाला के घर के बाहर किसानों का जोरदार हंगामा ये भी पढ़ें:बीजेपी से आज हर वर्ग परेशान, जल्द गिरेगी ये सरकार: ओमप्रकाश चौटाला
किसानों की संख्या बढ़ते देख पुलिस द्वारा महिला पुलिस को आगे कर दिया गया जिसके बाद किसानों ने अपना प्रोटेस्ट करना बंद कर दिया लेकिन उससे पहले किसानों ने पुलिस की तरफ चुड़ियां फैंक दी.
इस मौके पर किसान नेता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर्स पर जो बिजली कनेक्शन बन्द किए गए हैं उसके विरोध में आज हम यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो बेरिकेड्स लगाए थे हमने वो तोड़ दिए हैं.
ये भी पढ़ें:हिसार: राजथल गांव के लोगों ने आंदोलन के समर्थन में हांसी चंडीगढ़ मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाकर किया विरोध
किसान नेता ने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ हमारी धक्का मुक्की भी हुई तो प्रशासन ने एक सबसे निंदनीय काम ये किया की महिला पुलिस को आगे कर दिया इसलिए हम चूड़ियां लेकर आए और हमने वो चुड़ियां रंजीत चौटाला को देने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें:'जो नेता किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करेगा वो समैन गांव में नहीं आएगा'
किसान नेता ने बताया की आज जो हरकत पुलिस प्रशासन और मंत्री द्वारा की गई है, उससे ये साबित होता है की चो. रणजीत सिंह ने किसानों के वोट को बेचने का काम किया है. उन्होंने कहा की आज के बाद चो. रंजीत सिंह चौटाला का प्रत्येक हल्के में इससे भी कड़ा विरोध किया जाएगा.