सिरसा: 70 गांवों के किसानों ने नहरी विभाग कार्यालय के बाहर मेरा पानी मेरी विरासत योजना का विरोध किया. किसानों ने सरकार से इस योजना में छूट देने की मांग की. किसानों ने मोगिया (नहर से पाइप के जरिए फसल की सिंचाई करने की विधि) की फीस बढ़ाने का भी विरोध किया.
किसानों ने कहा कि एक तो नहरों में पानी की क्षमता बढ़ाई नहीं जा रही. इसके विपरीत मोगिया की फीस बढ़ा दी गई है. किसानों की मांग है कि मोगिया की बढ़ी हुई फीस वापस ली जाए और मेरा पानी मेरी विरासत योजना में किसानों को छूट दी जाए.
70 गांवों के किसानों ने किया मेरा पानी मेरी विरासत योजना का विरोध किसानों कहा कि घग्घर नदी के जरिए क्षेत्र में बरसाती पानी की आपूर्ति की जाती है. घग्घर के साथ लगते खेतों और इससे सम्बंधित नहरों की जहां सप्लाई होती है उन क्षेत्रों में धान की बिजाई की छूट दी जानी चाहिए. साथ ही मोगिया की फीस भी कम करनी चाहिए ताकि वो धान की खेती कर सकें.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर ना मिले सैनिटाइजर ना हो रही है स्क्रीनिंग, कोरोना का डर खत्म !
किसान गुरजीत सिंह और अमृत पाल ने कहा कि सरकार नई-नई पॉलिसियां बनाकर बेवजह किसानों को परेशान करने का काम कर रही है. नीतियां बनाते समय किसानों से सम्पर्क नहीं किया जाता. जिसका खामियाजा खेतों में काम करने वाले किसानों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने मांग की कि घग्घर से निकलने वाली नहरों से मोगियां पुरानी नीति के हिसाब से दी जाए.