सिरसा:किसानों ने रविवार को सिरसा के विभिन्न गांवों में केंद्र सरकार द्वारा पराली जलाने पर जुर्माने को लेकर प्रदर्शन किया. किसान लगातार कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पराली पर लगे जुर्माने को लेकर सिरसा के गांवों में किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया.
किसान नेता विकल पचार ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा पराली जलाने को लेकर जो अध्यादेश जारी किया है वो किसान विरोधी है. इस अध्यादेश में किसानों को 1 करोड़ का जुर्माना ओर 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है, जबकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो जज ने राज्य सरकारों को कहा की पराली के अंदर किसान का कोई कसूर नहीं है.