हरियाणा

haryana

कृषि कानून विरोध: सिरसा में किसानों के बच्चों ने भी लिया अनशन में हिस्सा

By

Published : Nov 1, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:52 PM IST

रविवार को सिरसा में किसानों के बच्चे भी आंदोलन का हिस्सा बने. किसानों के बच्चों ने भी अनशन में हिस्सा लेकर सरकार को चेताने का काम किया.

sirsa farmers protest
sirsa farmers protest

सिरसा:शहीद भगत सिंह स्टेडियम में किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. रविवार को क्रमिक अनशन में 8वें जत्थे के किसानों ने भाग लिया. साथ ही किसानों के बच्चों ने भी भाग लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को चेताने का काम किया.

किसान पुत्र जश्नदीप सिंह ने बताया की हम भूख हड़ताल पे थे, जिसमें सभी छोटे बच्चों ने जो किसान के बेटे हैं उन्होंने किसान आंदोलन में भाग लिया है. उन्होंने बताया जितने भी किसान के पुत्र हैं सभी में काफी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि हमारी किसानी हमारे हाथों से निकल रही है.

सिरसा में किसानों के बच्चों ने भी लिया अनशन में हिस्सा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं-भूपेंद्र हुड्डा ने दी हरियाणा दिवस की बधाई, बोले- हम आज पंजाब से आगे हैं

किसान पुत्र ने बताया की आज भी जेजेपी के विधायक हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए आए जिसका हमने विरोध किया. किसान पुत्र जश्नदीप सिंह ने बताया की अगर कोई भी नेता हमारे गांव में आता है तो उन्हें गांव में नहीं आने दिया जाएगा और अगर आते हैं तो अपनी जिम्मेदारी पर आएंगे. बता दें कि किसान कृषि कानूनों के विरोध में अनशन पर बैठे हैं.

Last Updated : Nov 1, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details