हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में 30 सितंबर को पानी की टंकियों पर चढ़कर किसान करेंगे प्रदर्शन - सिरसा किसान प्रदर्शन

सिरसा में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला के आवास का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो 21 सितंबर को सांसद सुनीता दुग्गल के सिरसा आवास का घेराव करेंगे और 30 सितंबर को जिलेभर की 145 पानी की टंकियों पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Farmers protest in Sirsa
सिरसा में सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम

By

Published : Sep 16, 2020, 4:57 PM IST

सिरसा: खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के नेतृत्व में किसानों ने लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए किसान बरनाला रोड स्थित कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां किसानों ने मंत्री रणजीत चौटाला और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों का कहना है कि प्रदेश में खराब हुई नरमा-कपास की फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए. पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर माफी मांगे और केंद्र सरकार के तीन नए अध्यादेश रद्द किए जाएं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 सितंबर को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के आवास घेराव करेंगे.

सिरसा में सैंकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम

किसान नेता विकल पचार ने कहा कि आज कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला के आवास का घेराव किया गया है. अगर मांग पूरी नहीं की गई तो 21 सितंबर को सांसद सुनीता दुग्गल के सिरसा आवास का घेराव किया जाएगा.

उन्होंने बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम दिया कि 29 सितंबर तक अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो 30 सितंबर को किसान जिलेभर की 145 पानी की टंकियों पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. मांगें पूरी नहीं होने तक किसान टंकियों से नहीं उतरेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस दौरान किसी तरह की कोई जनहानि होती है तो उसके लिए प्रदेश की खट्टर सरकार जिम्मेदार होगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत, संसद के बाहर किसानों का महासंग्राम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details