सिरसा: खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के नेतृत्व में किसानों ने लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए किसान बरनाला रोड स्थित कैबिनेट मंत्री चौ. रणजीत सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां किसानों ने मंत्री रणजीत चौटाला और बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों का कहना है कि प्रदेश में खराब हुई नरमा-कपास की फसलों की शीघ्र गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिया जाए. पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर माफी मांगे और केंद्र सरकार के तीन नए अध्यादेश रद्द किए जाएं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 सितंबर को सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के आवास घेराव करेंगे.