सिरसा: पगडी संभाल जट्टा संगठन के बैनर तले शुक्रवार को सिरसा में किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in sirsa) किया. पहले तो किसानों ने जाट धर्मशाला में इक्टठा होकर बैठक की. फिर किसान हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के निवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए. बाबा भूमणशाह चौक तक किसानों ने पैदल मार्च निकाला. जहां पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया. जिसके बाद किसान चौक पर दरी बिछाकर बैठ गए. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम सिरसा भी पहुंचे.
सिरसा में किसानों का प्रदर्शन, डिप्टी सीएम आवास के घेराव की कोशिश, भारी पुलिस बल रहा तैनात - सिरसा में किसानों का प्रदर्शन
पगडी संभाल जट्टा संगठन के बैनर तले शुक्रवार को सिरसा में किसानों ने प्रदर्शन (farmers protest in sirsa) किया. अपनी मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं. सरकार किसानों को परेशान करने के बहाने ढूंढ रही है. किसान नेता के मुताबिक सरकार ने ट्यूबवैल पर फुव्वारा सिस्टम लगा रखा है. किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं दिए जा रहे है. इसी मांग को लेकर किसान हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलने आए थे. किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन जितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन किसान झुकेंगे नहीं. किसान अपने हकों की लड़ाई जरूर लड़ेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP