सिरसा:हरियाणा में सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर सोमवार को भारतीय किसान एकता के बैनर तले किसानी मुद्दों को लेकर पक्का मोर्चा लगाया जाएगा. जिसमें सिरसा जिला के सैकड़ों किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर की तर्ज पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Farmers protest Singhu border)करेंगे. किसानों की मांग है कि 2020 की खरीफ (नरमा कपास ) की फसल का मुआवजा सरकार ने उन्हें अभी तक नहीं दिया है. जिसकी मांग को लेकर कल सिरसा के लघु सचिवालय के बाहर (farmers Protest in Sirsa Mini Secretariat) हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने बताया कि 2020 में खरीफ की फसल खराब हो गई थी. जिसके मुआवजे की मांग लगातार सिरसा जिला के किसान कर रहे हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी तक खराब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को नहीं दिया है. किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को सिरसा जिला के सैकड़ों किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर की (Farmers protest Singhu border) तर्ज पर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.