सिरसा: साल 2020 में किसानों की खरीफ की फसल खराब हो गई थी. इसी खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर पिछले एक महीने से सिरसा लघु सचिवालय में किसानों का पक्का मोर्चा जारी है. जिसके चलते आज किसानों का गुस्सा फूट गया और किसान पैदल मार्च करते हुए सिरसा अंबेडकर चौक पहुंचे. यहां पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला प्रशासन और सरकार का पुतला फूंका.
सरकार को चेतावनी: किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि पिछले एक महीने से फसल मुआवजे की मांग को लेकर सिरसा के लघु सचिवालय में किसान पक्का मोर्चा लगा कर बैठे हैं. लेकिन आज तक जिला प्रशासन का कोई अधिकारी उनके पास नहीं आया है. लखविंदर ने कहा कि सरकार के सभी नुमाइंदों को ज्ञापन सौंपेगे और यदि उनकी मांग को विधानसभा में नहीं उठाया जाता, तो आने वाले दिनों में सरकार के किसी भी नुमाइंदे को गांव में नहीं घुसने देंगे.
किसानों की मांग: आपको बता दें कि, गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन कर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जेपी दलाल समेत कई अन्य मंत्रियों के पुतले फूंके और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय किसान एकता बीकेई के बैनर तले खरीफ फसल 2020 का मुआवजा 258 करोड़ रुपये सहित किसानों की अन्य मांगों और समस्याओं को लेकर सिरसा जिला के किसान पिछले 30 दिनों से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.