सिरसा: केंद्र सरकार से पारित कृषि विधेयकों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने सिरसा के 6 जगहों पर चक्का जाम किया. इसके तहत नेशनल हाइवे साहुवाला प्रथम, मुसाहिबवाला, चोपटा, ऐलनाबाद, बुढ़ी मेडी व खुइयां मलकाना टोल के पास दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस दौरान किसानों ने जाम लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इससे सिरसा को पंजाब, राजस्थान, दिल्ली व पड़ोसी जिलों से जोड़ने वाले रास्ते बाधित हो रहे हैं. किसान नेता मैक्स साहुवाला ने बताया की किसान संगठन इंडिया लेवल की काल पर 5 तारीख को पूरे भारत मे चक्का जाम करने के लिए बुलाय गया था.