सिरसाः अपनी बेची गई सरसों की फसल का भुगतान नहीं होने के कारण सिरसा के किसान सड़कों पर उतर आए हैं. दर्जनों गांव के किसानों ने आज चौपटा तहसीलदार के कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने प्रशासन से जल्द भुगतान की मांग की है.
इसी विरोध के चलते आज चौपटा क्षेत्र के दर्जनों गांवो के सैंकड़ों किसानों ने चौपटा तहसीलदार के कार्यालय में रोष प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि नाराज किसानों ने तहसील कार्यालय पर ताला तक जड़ दिया. किसानों का आरोप है कि 11 मई के बाद से उनकी सरसों की फसल की खरीद नहीं की जा रही है तो वहीं पहले बेची गई सरसों की फसल के लिए पेमेंट अभी तक नहीं मिली है.