हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Farmers Protest In Sirsa: जान जोखिम में डाल कर पिछले 7 दिनों से पानी की टंकी पर धरना दे रहे 4 किसान, जानिए क्या है मांग?

हरियाणा में सरकार और किसानों के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सिरसा के नारायण खेड़ा गांव में किसान बीमा क्लेम की मांग को लेकर करीब 100 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं, 4 किसान पिछले सात दिन से पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. धरना दे रहे एक किसान की तबीयत बिगड़ गई है, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. (Farmers demand crop insurance claim)

Farmers demand crop insurance claim
सिरसा में धरना पर बैठे किसान.

By

Published : Aug 9, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Aug 9, 2023, 2:39 PM IST

सिरसा में करीब 100 दिन से धरना पर बैठे किसान.

सिरसा: किसानों और हरियाणा सरकार के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. नाथूसरी चोपटा में करीब पिछले 100 दिनों से किसान बीमा क्लेम की मांगको लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब किसानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर गांव नारायणखेड़ा में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. बताया जा रहा है कि, 4 किसान पिछले 7 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़ गए हैं. इसी बीच एक किसान की तबीयत भी बिगड़ गई है, जिसे एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें:Custodial Death In Sirsa: नारकोटिक्स पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 20 लाख मुआवजे की मांग

सिरसा में किसानों का प्रदर्शन: किसान, प्रशासन और सरकार की बेरुखी के चलते परेशान और हताश हैं. किसानों ने रोष स्वरूप हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों की सरकार और प्रशासन को चेतावनी है कि जब तक उनका बीमा क्लेम उनके खातों में नहीं आ जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने भी दावा किया है कि, किसानों को जल्द उनका बीमा क्लेम दे दिया जाएगा.

धरना पर बैठे एक किसान की बिगड़ी तबीयत.

किसानों के साथ अधिकारियों की बैठक: बता दें कि, सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता, एसपी उदय सिंह मीना, कृषि विभाग के उप निदेशक बाबू लाल सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को किसानों के साथ बैठक भी की और उन्हें जल्द से जल्द बीमा क्लेम देने का आश्वासन भी दिया. लेकिन, किसान अपनी जिद्द पर अड़े हैं कि जब तक उनको बीमा क्लेम नहीं मिल जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:सिरसा में बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर भिड़े ग्रामीण, कई लोग घायल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

7 दिन से पानी की टंकी पर चढ़ें 4 किसान: किसानों का कहना है कि, सरकार ने उनको बीमा क्लेम नहीं दिया है. बीमा क्लेम नहीं मिलने के कारण वे नाथूसरी चौपटा में करीब 100 दिनों से धरने पर बैठे हैं. अब पिछले एक सप्ताह से नारायण खेड़ा गांव में पानी की टंकी पर 4 किसान चढ़े हुए हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन को जल्द से जल्द बीमा क्लेम की राशि देने की मांग की है.

बीमा क्लेम किसानों को जल्द से जल्द दिया जाएगा, इसके लिए सरकार और प्रशासन प्रयासरत है. बीमा क्लेम को लेकर हम लगातार सरकार और बीमा कंपनी के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं. सरकार से भी इस बाबत मेरी बातचीत हो चुकी है. दिल्ली में बीमा कंपनी के अधिकारियों से भी बात हुई है. कोशिश की जा रही है कि किसानों को जल्द से जल्द बीमा बीमा दे दिया जाए. - पार्थ गुप्ता, डीसी, सिरसा

Last Updated : Aug 9, 2023, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details