हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लड्डू बंटने की सूचना पर भड़के किसान, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आवास का किया घेराव - होली दुष्यंत चौटाला प्रदर्शन सिरसा

होली के दिन किसानों ने डिप्टी सीएम के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना था कि एक तरफ आंदोलन में 250 से ज्यादा किसान मर चुके हैं और दूसरी तरफ दुष्यंत चौटाला लड्डू बांट रहे हैं.

farmers protest dushyant chautala sirsa
लड्डू बंटने की सूचना पर भड़के किसान

By

Published : Mar 29, 2021, 9:48 PM IST

सिरसा: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर कार्यकर्ताओं में लड्डू बांटे जाने की सूचना पर किसान आक्रोशित हो गए. जिसके बाद बरनाला रोड पर धरने पर बैठे किसानों ने दुष्यंत चैटाला के आवास की ओर कूच किया.

होली की वजह से पुलिस ने रोड को ब्लॉक नहीं किया गया था. इसी के चलते किसान दोपहर बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला के आवास के सामने जा पहुंचे. किसानों को आता देख पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ और सुरक्षा व्यवस्था संभाली गई. आनन-फानन में आवास के सामने बैरिकेड लगाए गए. इस दौरान कुछ किसानों ने उप मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने का भी प्रयास किया.

लड्डू बंटने की सूचना पर भड़के किसान, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के आवास का किया घेराव

किसान नेता रणधीर जोधकां ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान 250 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. ऐसे में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास में लड्डू बांटे जा रहे हैं. इसी का विरोध जताने के लिए किसान यहां पहुंचे हैं. करीब 3 घंटे तक किसान सड़क पर डटे रहे और उप मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में ऐसे मनाई जाती है पारंपरिक कोरड़े वाली होली, देखिए VIDEO

वहीं डीएसपी आर्यन चौधरी के साथ किसानों की धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने आवास की घेराबंदी कर दी और प्रदर्शनकारी किसानों को सड़क के दूसरी साइड भेज दिया. जिसके बाद हाथों में काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने उप मुख्यमंत्री आवास के समक्ष सड़क पर धरना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details