सिरसा: किसानों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी आक्रामक रुख अपना चुका है. किसान पीछे नहीं हट रहे हैं और दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं. वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर प्रशासन द्वारा सिरसा से सटे डबवाली पंजाब बॉर्डर पर पुख्ता इंतजाम जरूर किए गए थे लेकिन किसानों के आगे वो इंतजाम फीके नजर आए.
यहां किसानों को आगे जाने से रोकने के लिए सीमेंटेड बैरिकेट्स लगाए गए थे. इसके अलावा रोड पर मिट्टी डाली गई थी और पत्थर लगाकर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया गया था. लेकिन किसानों के सामने प्रशासन द्वारा किए गए ये इंतजाम नाकाफी थे और किसानों ने सीमेंटेड बैरिकेट्स को हटा दिया. वहीं रोड पर लगे पत्थरों को हटाना शुरू कर दिया.