सिरसा: पक्का मोर्चा के किसानों ने गुरुवार को जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला की कोठी का घेराव की कोशिश की. इस बीच भारी पुलिस बल ने किसानों को ऐसा करने से रोका.
किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन किसानों ने मांग की है कि जितने भी किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. सभी को रिहा किया जाए. किसान नेता गुरदीप ने कहा कि 2 दर्जन से ज्यादा किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ये भी पढें- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?
किसानों ने कहा कि बिना किसी सबूत और वारंट के किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. जो सरासर गलत है. किसान नेता गुरदीप ने कहा कि या तो हमें भी गिरफ्तार करो या फिर जो नेता गिरफ्तार किए हैं, उन्हें रिहा करो.