हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में डिप्टी सीएम का विरोध, दुष्यंत चौटाला बोले- ये लोग किसान नहीं हैं

सिरसा पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला. वहीं दुष्यंत चौटाला ने विरोध करने आए लोगों के लिए कहा कि ये किसान नहीं हैं. ये लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं.

farmers protest against dushyant chautala in sirsa
farmers protest against dushyant chautala in sirsa

By

Published : Jun 21, 2021, 2:09 PM IST

सिरसा:सोमवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में ताऊ देवीलाल की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे थे. वहीं इस बात की सूचना किसानों को मिल गई और भारी संख्या में किसान वहां विरोध करने पहुंच गए. जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.

विरोध करने पहुंचे सैकड़ों किसानों में से कुछ किसान मौका देखकर विश्वविद्यालय की दीवार फांदकर अंदर घुस गए और दुष्यंत चौटाला मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. किसानों का गुस्सा देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और किसानों को पकड़कर मूर्ति अनावरण स्थान से दूर ले जाया गया.

सिरसा में डिप्टी सीएम का विरोध, दुष्यंत बोले- ये लोग किसान नहीं हैं

ये भी पढ़ें-चरखी दादरी में बीजेपी लीडर बबीता फोगाट का विरोध, किसानों ने दिखाए काले झंडे

जब इस विषय पर दुष्यंत चौटाला से पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज ताऊ देवीलाल की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचा और इससे पहले मुझे मेरी नानी जी के घर बैठने जाना था, अगर उसका भी कोई विरोध करता है तो ये दर्शाता है कि वो किसान नहीं हैं.

उन्होंने बताया कि ताऊ देवीलाल किसानों के मसीहा थे. ये लोग भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. अब ये किसान आंदोलन नहीं रह गया है बल्कि ऐसे लोगों के हाथ में रह गया है जिन्हें रोजगार मिल गया और रोजगार भी कैसा कि सुबह आकर डंडा पकड़कर विरोध करते हैं और विरोध किस चीज का ये उनको खुद भी नहीं पता.

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत की सरकार को चेतावनी, 'सरकार मानने वाली नहीं है, इलाज तो करना पड़ेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details