सिरसा:शनिवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सिरसा अपने आवास पर पहुंचे. उसके बाद वो अपने आवास से सिरसा लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करने चले गए. ये सूचना किसानों को मिल गई. किसान सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने लघु सचिवालय के बाहर पुलिस बल को तैनात कर दिया है. अभी मिली जानकारी के अनुसार दुष्यंत चौटाला लघु सचिवालय से नहीं निकले हैं. किसानों का कहना है कि वो काले झंडे लेकर दुष्यंत चौटाला का विरोध करेंगे और उन्हें कोई कार्यक्रम नहीं करने देंगे.
लघु सचिवालय में बैठक कर रहे दुष्यंत चौटाला, विरोध करने पहुंचे किसान ये भी पढे़ं-सिरसा में भी किसानों के साथ गाली-गलौज! किसानों ने दी एसपी ऑफिस घेराव की चेतावनी
किसान नेता मैक्स सहुवाला ने बताया कि सभी किसान भाई रविवार को दिल्ली बॉर्डर पर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार शाम को सूचना मिली दुष्यंत चौटाला की नानी का निधन हो गया है और दुष्यंत सिरसा आ रहे हैं, लेकिन किसानों ने फैसला लिया कि दुष्यंत चौटाला का विरोध करने नहीं करेंगे
इसके बाद किसानों को सूचना मिली की आज शनिवार को दुष्यंत चौटाला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं. तो सभी किसान लघु सचिवालय के बाहर इकट्ठा हो गए. किसानों ने कहा वो अपने घर गए थे तो हमने विरोध नहीं किया था, लेकिन हम उनको ऐसे बैठक नहीं करने देंगे. उनके हर कार्यक्रम का विरोध होगा.
ये भी पढे़ं-चढ़ूनी Vs टिकैत हुआ किसान आंदोलन? क्या राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में फंस गए दोनों नेता