हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: कृषि कानून के खिलाफ एकजुट हो रहे किसान, कर सकते हैं बड़ा आंदोलन - सिरसा किसान कृषि कानून विरोध

सिरसा में एक बार फिर किसान कृषि कानून के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं. किसान शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बार इकठ्ठा होना शुरू हो गए हैं.

farmers protest against agriculture laws in sirsa
farmers protest against agriculture laws in sirsa

By

Published : Oct 8, 2020, 10:44 PM IST

सिरसा: कृषि कानूनों को बने हुए करीब दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन इस कानून का विरोध अभी भी जारी है. सिरसा में किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में अपनी मांगों को लेकर बड़ी तादात में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रंजीत चौटाला के इस्तीफे की मांग को लेकर किसान अब इकठ्ठा होना शुरू हो गए हैं.

ये किसान आगामी आंदोलन की रूपरेखा को लेकर एक बार फिर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर एकत्रित होने शुरू हो गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी एहतियातन के तौर पर दोनों नेताओ के आवास से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाए गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री के घर के पास अभी भी पुलिस बल तैनात हैं.

कृषि कानून के खिलाफ एक बार फिर इकठ्ठा हो रहे किसान, देखें वीडियो

किसान नेता प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि आज एक बार फिर आगामी रणनीति के लिए किसान यहां एकत्रित हो रहे हैं और बैठक कर आगामी फैसला लिया जाएगा. फिलहाल किसानों ने अपना धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस ले और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जल्द से जल्द अपने पद से इस्तीफा दें.

ये भी पढ़ें- पलवल: अधर में एलिवेटिड पुल का निर्माण, 10 महीनों से बंद पड़ा है काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details