सिरसा: कृषि कानूनों को बने हुए करीब दो हफ्ते से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन इस कानून का विरोध अभी भी जारी है. सिरसा में किसानों द्वारा कृषि कानून के विरोध में अपनी मांगों को लेकर बड़ी तादात में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रंजीत चौटाला के इस्तीफे की मांग को लेकर किसान अब इकठ्ठा होना शुरू हो गए हैं.
ये किसान आगामी आंदोलन की रूपरेखा को लेकर एक बार फिर सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम के बाहर एकत्रित होने शुरू हो गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी एहतियातन के तौर पर दोनों नेताओ के आवास से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेड लगाए गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री के घर के पास अभी भी पुलिस बल तैनात हैं.