सिरसा:केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे पक्का मोर्चा धरनास्थल पर शनिवार से 11 किसान क्रमिक अनशन पर बैठेंगे. शनिवार से ही किसानों का प्रचार जत्था उचाना के लिए रवाना होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा किसानों के प्रति सही नहीं है. कोरोना की आड़ लेकर सरकार ने देश के पूरे ढांचे को क्षत-विक्षत कर दिया है. अकेला किसान वर्ग ही ऐसा था, जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था टिकी हुई थी. करोड़ों देशवासियों का पेट भरने वाला अन्नदाता भी इस सरकार की कुनीतियों के कारण दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो गया है.
हरियाणा किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने कहा कि शनिवार से किसान रोजाना क्रमिक अनशन शुरू कर रहे हैं. अगर इसके बाद भी सरकार ने इन कानूनों के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो वे मजबूरन क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में भी तब्दील कर देंगे.