सिरसा: ऐलनाबाद के बेहरवाला खुर्द गांव के किसानों ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. किसान 4 सूत्रीय मांगों लेकर पिछले 120 दिन से धरना दे रहे थे. एक मांग पूरी होने के बाद किसानों ने अपना धरना 30 मई तक के लिए स्थगित किया है.
120 दिन बाद किसानों का धरना स्थगित
किसानों ने बताया कि वो पिछले 120 दिनों से लगातार धरने पर बैठे थे. इस दौरान विधान सभा चुनाव भी आए और दीवाली का त्योहार भी आया, लेकिन उनका आंदोलन लगातार जारी रहा.
120 दिन बाद किसानों का धरना स्थगित किसानों ने बताया कि उनका धरना 20 जुलाई से शुरू हुआ था. जिला उपायुक्त ने 3 अगस्त को उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया था, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना 14 अगस्त से फिर शुरू किया.
प्रशासन ने पूरी की किसानों की एक मांग
120 दिन बाद जाकर प्रशासन ने किसानों के सामने झुकते हुए मोघियों को चिन्हित किया है और नहर में लगी अवैध मोघियां उखाड़ी गयी. किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग ने मोघिया उखाड़ने में बहुत देरी की है. धरना दे रहे किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी तीन मांगें पूरी नहीं की गई और अगर दोबार अवैध मोघिया लगाई गई तो वो अपना 30 मई से दोबारा शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़िए:7 में से 5 निर्दलीय विधायकों को सरकार ने किया एडजेस्ट, बचे 2 को भी बड़े पद दे सकती है सरकार
4 सूत्रीय मांगों को लेकर दे रहे थे धरना
बता दें कि किसान नहर में लगे अवैध मोघियों के हटाने, भृष्ट अधिकारियों पर केस दर्ज करने, ऐलनाबाद डिस्ट्रीब्युटरी को पक्का करने और ऐलनाबाद शहर के जलघर को बुढीमेडी नहर से जोड़ने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे.