हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, बोले- इस्तीफा दें वरना विरोध झेलें - किसान मांग इस्तीफा रंजीत चौटाला

किसान सरकार और सरकार के नुमाइंदों का जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को मंत्री रंजीत चौटाला का सिरसा के किसानों ने विरोध किया.

farmers-opposed-the-electricity-minister-ranjeet-chautala-in-sirsa
सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध

By

Published : Feb 8, 2021, 9:00 PM IST

सिरसा:जिला सिरसा क्लब में बिजली मंत्री चौधरी रंजीत चौटाला ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जब इस मीटिंग का किसानों को पता लगा तो किसानों का एक जत्था इकट्ठा होकर सिरसा क्लब काले झंडे लेकर पहुंच गए. सिरसा क्लब के बाहर बिजली मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पुलिस बल पूरी तरह तैनात रहा ताकि स्तिथि न बिगड़े.

किसान नेता गुरदीप सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों का विरोध पिछले 123 दिन से जारी है. बिजली मंत्री की तरफ से हरियाणा दिल्ली बॉर्डर की बिजली कटवा दी गयी है, ताकि किसान किसी भी तरह आंदोलन खत्म कर दें, जबकि इनको किसानों का सहयोग करना चाहिए, क्योंकि आमजनता ने इनको भाजपा के खिलाफ चुन कर भेजा था. मंत्री आज बीजेपी के साथ मिल कर किसानों के साथ बुरा कर रहे है.

सिरसा में बिजली मंत्री का किसानों ने किया विरोध, वीडियो देखें

ये पढ़ें-किसानों के समर्थन में इस्तीफा देने पर अभय चौटाला का हुआ सम्मान

उन्होंने कहा जब जब ये सिरसा आएंगे इनका विरोध ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि आज जब इनको सूचना मिली कि किसान इनका विरोध करने आ रहे है तो इन्होंने मीटिंग कैंसिल कर दी. चाहे ये कितनी भी मीटिंग कैंसिल कर दे जहां-जहां इनका कार्यक्रम होगा किसान इनका इसी तरह विरोध करेंगे. गुरदीप सिंह ने कहा भाजपा और जजपा के नेताओं का स्वागत काले झंडे दिखा कर ही किया जाएगा. ये इस्तीफा देकर किसानों के मोर्चा पर आए या ऐसे ही विरोध के लिए तैयार रहे.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा में पीएम के संबोधन के बाद टिकैत का बयान, 'किसानों के साथ खड़ी है आम जनता'

ABOUT THE AUTHOR

...view details