सिरसा:जिला सिरसा क्लब में बिजली मंत्री चौधरी रंजीत चौटाला ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया. जब इस मीटिंग का किसानों को पता लगा तो किसानों का एक जत्था इकट्ठा होकर सिरसा क्लब काले झंडे लेकर पहुंच गए. सिरसा क्लब के बाहर बिजली मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पुलिस बल पूरी तरह तैनात रहा ताकि स्तिथि न बिगड़े.
किसान नेता गुरदीप सिंह ने बताया कि कृषि कानूनों का विरोध पिछले 123 दिन से जारी है. बिजली मंत्री की तरफ से हरियाणा दिल्ली बॉर्डर की बिजली कटवा दी गयी है, ताकि किसान किसी भी तरह आंदोलन खत्म कर दें, जबकि इनको किसानों का सहयोग करना चाहिए, क्योंकि आमजनता ने इनको भाजपा के खिलाफ चुन कर भेजा था. मंत्री आज बीजेपी के साथ मिल कर किसानों के साथ बुरा कर रहे है.