हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में बीजेपी के कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध - sirsa news

सिरसा के भारतीय जनता पार्टी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. सूचना मिलते ही किसान नेता किसानों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए और बीजेपी का विरोध किया. किसानों ने बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

sirsa farmers protest
sirsa farmers protest

By

Published : Mar 7, 2021, 8:47 PM IST

सिरसा:100 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है और किसान अभी तक कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत हैं. एक तरफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, तो दूसरी तरफ हरियाणा में लगातार किसान बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध कर रहे हैं.

रविवार को बीजेपी द्वारा सिरसा के झुन्थरा वाटिका में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूचना मिलते ही किसान इकट्ठे हुए और सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए. किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया की झुन्थरा वाटिका में बीजेपी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सूचना मिलते ही हम यहां एकत्रित हुए हैं.

सिरसा में बीजेपी के कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध

ये भी पढ़ें-इसराना में किसान ने ढाई एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल को किया नष्ट

उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी नेता कभी लडडू बांटकर तो कभी पर्दा लगाकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते हैं. अगर बीजेपी के भक्तों ने मन की सुननी है तो अपने घरों में सुने. हमें सिर्फ काम की बात सुननी है, ना कि मन की बात.

किसान नेता ने कहा कि जब प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात की जाती है तो लोगों में डर बैठ जाता है की अब क्या होगा. तो हमें मन की बात नहीं सुननी अब काम की बात सुननी है. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक हर जगह इनका विरोध इसी तरह ही किया जाएगा.

ये भी पढे़ं-टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर में लिखा- मेरा बलिदान व्यर्थ ना जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details