हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मांग पूरी न होने पर अन्नदाताओं ने ली जलसमाधि, दी आमरण अनशन की चेतावनी - Water mausoleum

सिरसा के एलनाबाद में किसानों ने अपनी मांग पूरी न होने के बाद जलसमाधि लेने का फैसला लिया है. दरअसल किसानों की मांग है कि जो उनके गांव में नहर है वो बहुत कच्ची है और इस नहर में भाखड़ा के पानी की जगह घग्गर का जमा बरसाती पानी है जो कि बेहद गंदा है.

farmer on water mausoleum

By

Published : Jul 30, 2019, 5:47 AM IST

Updated : Jul 30, 2019, 7:27 AM IST

सिरसा: ऐलनाबाद के गांव बेहरवाला में किसानों का लगातार 9 दिनों से धरना जारी है. लेकिन सरकार या प्रशासन ने अभी तक इनकी मांगों को सुना तक नहीं है, जिसके बाद किसानों ने जलसमाधि लेने का फैसला किया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

यह है समस्या

दरअसल इन किसानों का कहना है कि इनके गांव से गुजरने वाली नहर बहुत कच्ची है, जिसमें पानी भाखड़ा का नहीं बल्कि घग्गर नदी का बरसाती पानी है. घग्गर का यह पानी गंदा है जिसमें कीड़े-मकौड़े हैं.

क्या है मांग?

इन किसानों की मांग है कि ऐलनाबाद की नहर को पक्का किया जाए और इसमें भाखड़ा का पानी छोड़ा जाए. किसानों ने ये भी कहा कि जो सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अधिकारी हैं, उन पर जांच कमेटी बैठाई जाए और उनको सजा दिलवाई जाए.

आमरण अनशन की दी चेतावनी

किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया तो वे जलसमाधि के बाद आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे और बच्चों को स्कूल से छुट्टी दिलाकर इस जलसमाधि में बैठाया जाएगा. गांव की महिलाएं भी इस धरने पर बैठेंगी.

Last Updated : Jul 30, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details