हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहर में पानी की मांग लेकर प्रशासन से मिले किसान, सिंचाई विभाग पर लगाया ये आरोप - Sirsa farmers demand irrigation water

सिरसा में किसानों नहर में पानी की मांग लेकर जिला प्रशासन से मिले. किसानों ने कहा कि सिंचाई विभाग नहर में पानी को लेकर आनाकानी कर रहा है.

Farmers met administration for demanding water in canal in sirsa
Farmers met administration for demanding water in canal in sirsa

By

Published : Nov 6, 2020, 10:47 PM IST

सिरसा: जमाल गांव के किसानों ने सिरसा उपायुक्त को अपनी सिंचाई विभाग के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि यदि नहर में पानी जल्द नहीं छोड़ा गया तो वे अपनी फसल नहीं बो पाएंगे.

नहर में पानी की मांग लेकर प्रशासन से मिले किसान, देखें वीडियो

जमाल गांव के किसान ने बताया कि उनकी सीमा राजस्थान से लगती है. किसान ने बताया की हमारे में जमाल गांव मंगाला डायरेक्ट खरीफ चैनल है वो गांव के लोगों के किसानो के लिए जीवनरेखा है. ज्ञानप में कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों में पानी नही छोड़ा जा रहा है. वहीं सिंचाई विभाग का कहना है कि अभी नहरों की सफाई होना बाकी है.

ये भी पढ़ें- गोहाना: रिटार्यड सैनिक से ठगों ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 1.5 लाख रुपये

किसान ने कहा की मानसून का सीजन समाप्त हुए 3-4 महीने हो चुके हैं उस समय विभाग के सफाई नही करवाई और जब बिजाई का समय आया तो विभाग सफाई के बहाने पानी नहीं दे रहा है. किसानों ने कहा यदि पानी नहीं दिया गया तो उनके खेत सुख जाएंगे. किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे आंदोनल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details