सिरसा: 26 नवंबर को दिल्ली कूच को लेकर किसान मुलकाना टोल पर इकठ्ठा हुए थे. तभी हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला वहां से सिरसा के लिए गुजर रहे थे. तो किसानों ने उनकी गाड़ी को टोल पर ही रोक लिया और उनका साथ देने की अपील की. बावजूद इसके ओपी चौटाला अपनी गाड़ी से बाहर नहीं निकले.
सिरसा: मुलकाना टोल प्लाजा पर ओपी चौटाला और किसान हुए आमने-सामने - mulkana toll plaza OP Chautala sirsa
दिल्ली कूच करते समय मुलकाना टोल प्लाजा पर ओपी चौटाला और किसान आमने सामने आ गए. इस दौरान ओपी चौटाला पर किसानों ने समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया है.
मुलकाना टोल प्लाजा पर ओपी चौटाला व किसान हुए आमने-सामने
ओपी चौटाला के इस बर्ताव पर किसानों ने कहा कि पूर्व सीएम ओपी चौटाला किसानों का समर्थन नहीं कर रहे हैं. जबकि बैठक व मीटिंग के दौरान तो वो अपनी पार्टी और खुद को किसानों का मसीहा जैसी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. आज जब किसानों को उनकी जरूरत है. तब वो अपनी गाड़ी से भी नहीं उतर रहे हैं. इस दौरान किसानों ने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें:किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब के लिए हरियाणा से रोडवेज बस सेवा बंद