सिरसा: कृषि कानूनों के विरोध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के घर का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने बरनाला रोड पर ही रोक दिया. पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए ना सिर्फ बैरीगेटिंग की बल्कि किसानों पर आंसू गैस के गोले और वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया.
पुलिस की ओर से रोके जाने से गुस्साए किसानों ने इस दौरान बैरीगेटिंग तोड़ने की कोशिश की. जिस वजह से बरनाला रोड पर तनावपूर्ण माहौल बन गया. किसानों को पुलिस ने खेदड़ा जिस वजह से कई किसानों को गंभीर चोटें भी आ गई.
डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल बता दें कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज कई संगठनों के आह्वान पर प्रदेशभर के किसान बरनाला रोड स्थित उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास का घेराव करने पहुंचे थे. बरनाला रोड पर भुम्मणशाह चौक के दोनों ओर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे. उप मुख्यमंत्री के आवास से करीब 150 मीटर पहले ही बैरीगेटिंग कर पुलिस ने सुरक्षा घेरा बना रखा था.
ये भी पढ़िए:रणदीप सुरजेवाला EXCLUSIVE: कांग्रेस की सरकार बनते ही काले कानून को रद्दी की टोकरी में डाल देंगे
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की और पत्थरबाजी भी की. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटन कैनन का इस्तेमाल कर किसानों को धरनास्थल से खदेड़ा. इससे बरनाला रोड पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई. प्रदर्शनकारियों ने बैरीगेट तोड़ने के भी प्रयास किए. ऊपर से कूदकर आगे बढ़ने की भी कोशिश की गई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लोगों के आह्वान पर मामला कुछ शांत हुआ.