सिरसा: गुरु श्री रविदास जयंती के मौके पर आज सिरसा में शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के माध्यम से जहां गुरु रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया गया, वहीं इस यात्रा का किसानों ने भी स्वागत किया. किसानों ने इस यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं को न केवल प्रसाद वितरित किया, बल्कि किसान एकता का भी संदेश दिया.
ये भी पढ़ें:सिरसा में विरोध के चलते शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम स्थगित, किसानों ने इसे बताया छोटी जीत
इस मौके पर किसान नेता लखविंद्र सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा ने रविदास जयंती मनाने का आह्वान किया था और इस दौरान हमने श्रद्धालुओं को प्रसाद और किसानों का झंडा देकर शोभा यात्रा का स्वागत किया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए.
सिरसा में रविदास जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं को बांटे गए किसानों के झंडे ये भी पढ़ें:दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला को बताया नॉन सीरियस पॉलिटिशियन
उन्होंने कहा कि हम शनिवार को किसान मजदूर एकता दिवस मनाएंगे और इस दौरान गठबंधन सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. किसान नेता ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून रद्द नहीं कर देती तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि किसान अब ठान चुकें हैं कि वो इस काले कानून को रद्द करवा कर ही रहेंगे.