सिरसा:जिले में किसानों के विरोध प्रदर्शन का मामला सामने आया है. किसानों का आरोप है कि लाखों रुपए की राशि जमा करने के बावजूद किसानों को ट्यूबेल का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. किसानों का कहना है कि अगर जल्द ट्यूबेल कनेक्शन जारी नहीं किए गए तो बिजली मंत्री के आवास का भी घेराव किया जाएगा.
किसानों ने सरकार और कॉरपोरेट घरानों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर बिजली विभाग से मिली हुई कंपनियों की मोटर खरीदने का दबाव बनाया रहा है. किसानों का कहना है कि हम बिजली विभाग की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसान नेता मनदीप नथवान ने बताया कि हम बिजली मंत्री से मिलने आए हैं, लेकिन हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है. हमें रोकने के लिए सरकार ने पुलिस तैनात कर दी है.