हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में किसानों ने किया डिप्टी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन - दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हरियाणा

कृषि कानून बिल का विरोध और अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिरसा में किसानों ने प्रदर्शन किया. किसानों ने निर्दलीय विधायकों से अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की.

farmers demonstrated sirsa
farmers demonstrated sirsa

By

Published : Mar 8, 2021, 4:53 PM IST

सिरसा: कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव में अब किसान संगठन भी उतरने लगे हैं. उसी के चलते आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पक्का मोर्चा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन के बाद सभी किसान महिला और पुरुष पक्के मोर्चे से झंडे लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के आवास स्थान और सिरसा विधायक गोपाल कांडा के दफ्तर की ओर निकले.

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास के रास्ते को पुलिस प्रशासन ने बेरिकेड्स लगाकर बन्द कर रखा था. जिसकी वजह से किसान डिप्टी सीएम के आवास पर नहीं जा पाए. किसानों ने एसडीएम जयवीर यादव को अपना ज्ञापन सौंपा. उसके बाद किसान विधायक गोपाल कांडा के दफ्तर की ओर रवाना हुए और उन्हें भी ज्ञापन सौंपा.

अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में किसानों ने किया डिप्टी सीएम के खिलाफ प्रदर्शन

किसान नेता ने बताया की जो आने वाली 10 मार्च को सरकार के खिलाफ अविश्वास पत्र दिया जा रहा है. उसके लिए हमने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व कैबिनेट मंत्री रंजीत चौटाला को ज्ञापन सौंपा है. अब उसके बाद हम सिरसा विधायक को भी ज्ञापन सौंपने आए हैं. उन्होंने कहा की ज्ञापन के जरिये हम बताने आए हैं कि 10 मार्च को जो अविश्वास पत्र देना है. उसके लिए आप किसानों का साथ दें.

ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस तैयार, कठघरे में खड़ा है सत्ता पक्ष: कुमारी सैलजा

किसान नेता ने बताया की सिरसा विधायक ने अपना नुमाइंदा भेजा है. इनको हमने साफ तौर पर कह दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव में आप हमारा साथ दें और कृषि कानून रद्द करवाएं. उन्होंने कहा कि आज तक हमने सिरसा विधायक को लेकर रोष प्रदर्शन नहीं किया है. यदि इन्होंने हमारा साथ नहीं दिया तो इनका भी विरोध होगा और किसी भी गांव में इन्हें आने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details