सिरसा: हरियाणा के सिरसा में पिछले कई दिनों से पड़ रहे पाले के कारण जिले में सरसों के साथ-साथ दूसरी फसलें भी खराब हो गई हैं. फसलें खराब होने की वजह से किसान परेशान हो गए हैं. किसानों के मुताबिक पाले की वजह से उनकी 80 से 90 फीसदी सरसों की फसल नष्ट हो चुकी है. परेशान किसानों ने अब हरियाणा सरकार से स्पेशल गिरदावरी गरबा के तहत उचित मुआवजा देने की मांग की है.
सिरसा में किसानों की फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान नजर आए. उनका कहना है कि एक फसल को उगाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन जब फसलें तैयार होने पर होती है और ऐसे में अगर पाला पड़ जाता है तो उन्हें भारी नुकसान होता है. फसलों के साथ ही फसल पर लगाई गई लागत और समय और मेहनत सब कुछ बर्बाद हो जाता है. इसलिए वह मुआवजे के मांग कर रहे हैं.
सिरसा में किसानों की फसलें बर्बाद वहीं सिरसा कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल ने बताया कि पाला ज्यादा पड़ने की वजह से सरसों की फसल में नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि सिरसा जिले में 80 हजार हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई थी, जिसमें से 34 हजार हेक्टेयर में सरसों की फसल में पाला पड़ने से वह खराब हो गई. किसानों को इससे ज्यादा नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ें-सोनीपत में किसानों की उचित मुआवजा देने की मांग, गृहमंत्री अमित शाह को काले झंडे दिखाने की दी चेतावनी
कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों को खराब हुई फसलों का सर्वे करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका विभाग अभी खराब हुई फसलों का सर्वे कर रहा है. अगर इससे ज्यादा भी फसलों को नुकसान हुआ है तो उच्च अधिकारियों को सूचित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को उचित मात्रा में पानी जरूर दें ताकि नुकसान को कंट्रोल किया जा सके.