सिरसा:कृषि कानूनों के विरोध में लाखों की संख्या में किसान दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैठे हैं. किसान पूरे भारत से धीरे-धीरे दिल्ली बॉर्डर पहुंच रहे हैं. कलांवाली से भी एक किसान जिनका नाम कमलजीत सिंह है वो भी दिल्ली धरने पर गए थे, लेकिन धरने से वापस लौटते समय खुंईयामलकाना टोल के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई.
धरने से वापस लौट रहे किसान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत परिजनों ने कमलजीत सिंह को तुरंत डबावील के सिलिव अस्पताल में भर्ती करवाया. गंभीर हालत की वजह से डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. जिसके बाद उन्हें सिरसा के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां किसान ने दम तोड़ दिया. अभी किसान की मौत का सही कारण सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-सरकार ने काले कानून वापस नहीं लिए तो लौटा दूंगा खेल रत्न अवॉर्ड: बॉक्सर विजेंदर सिंह
मृतक किसान के चाचा राजवंत सिंह ने बताया की कमलजीत सिंह दिल्ली धरने से घर आ रहे था. करीब शाम 6:30 बजे कमलजीत का फोन आया कि वो खुंईयामलकाना टोल पर पहुंच चुका है. जब परिजन कमलजीत से मिले तो उसकी हालत बहुत गंभीर थी. उसके सिर पर चोट लगी थी और हाथ पर चोट थी.
हालांकि ये पता नहीं चल सका कि चोट का कारण क्या है. बाद में कमलजीत की सिरसा के सिविल अस्पताल में मौत हो गई. राजवंत सिंह ने कहा की कमलजीत सिंह के 2 बच्चे हैं और पिता जी का पहले देहांत हो गया था. हम सरकार से अपील करते हैं की कमलजीत सिंह के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.