हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में किसानों ने रिलायंस स्टोर करवाए बंद - सिरसा किसान रिलायंस स्टोर बंद

सिरसा में मंगलवार को किसानों ने रिलायंस के स्टोर बंद करवाए. साथ ही किसानों ने कहा कि ये स्टोर तब तक बन्द रहेंगे जब तक तीन काले कानून सरकार वापस नहीं लेती.

sirsa farmers closed reliance stores
sirsa farmers closed reliance stores

By

Published : Mar 16, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:08 PM IST

सिरसा:सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत है. वहीं बीते दिन सिरसा के किसानों ने बड़ा फैसला लिया था कि जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनता तब तक सिरसा शहर में बने रिलायंस के सभी शोरूम बन्द रहेंगे.

किसानों ने अल्टीमेटम दिया था कि मंगलवार से शोरूम बन्द रहेंगे. उसी के चलते किसानों ने आज रिलायंस शोरूम को बंद करवाया और उसके बाहर दरी बिछाकर नारेबाजी की.

सिरसा में किसानों ने रिलायंस स्टोर करवाए बंद

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: किसानों ने लघु सचिवालय में काटा बवाल, अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप

किसान नेता लखविंदर सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आह्वान था कि अम्बानी व अडानी के बने सभी पदार्थों का बहिष्कार करना है. उसी के चलते कल हम रिलायंस के शोरूम में आए थे और इन्हें कहा था कि आप अपना शोरूम कल से बन्द रखेंगे.

आज जब हम आए तो ट्रेंड्स का शोरूम बन्द था, लेकिन रिलायंस का गोल्ड शोरूम खुला था तो हमने इसे बन्द करवाया है. उन्होंने कहा कि ये तब तक बन्द रहेंगे जब तक जन विरोधी तीन काले कानून सरकार वापस नहीं लेती व एमएसपी पर गारंटी कानून नहीं बनाती.

ये भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details