सिरसा:कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे इस संघर्ष में अब तक 300 से भी ज्यादा किसान अपनी जान गवां चुके हैं जिसको लेकर सिरसा में किसानों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतक किसानों को श्रद्धांजलि दी. ये कैंडल मार्च शहर के भगत सिंह चौक से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होता हुआ बाबा बंदा सिंह बहादुर चौक पर समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें:अब किसान खुद तय कर सकेंगे मंडी आने का दिन, सरकार ने बदल दिया ये नियम
इस दौरान किसान नेता ने कहा कि आज हमने दिल्ली बॉर्डर पर शहीद हुए किसानों की याद में कैंडल मार्च निकाला है. उन्होंने बताया कि आंदोलन में अब तक 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुकें हैं लेकिन केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.
आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में निकाला गया कैंडल मार्च ये भी पढ़ें:किसान नेता की भाजपा को चेतावनी आंदोलन चलने तक रद्द करो अपने कार्यक्रम
किसान नेता ने कहा कि जब तक ये तीनों कृषि कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हमारी लड़ाई इसी तरह चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी है लेकिन हम भी कृषि कानून रद्द कराकर ही रहेंगे चाहे इसके लिए हमें कितना भी संघर्ष क्यू न करना पड़े.