सिरसा: सिरसा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की गाड़ी पर हमला (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) करने पर 100 से ज्यादा किसानों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले में पुलिस प्रशासन और किसान आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ जहां किसानों की ओर से महापंचायत का ऐलान किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ही सख्ती से निपटने की बात कही है.
मीडिया से बातचीत करते हुए एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर किए गए हमले के मामले में 90 से 100 किसानों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें देशद्रोह का केस भी शामिल है. फिलहाल इस मामले में 5 किसानों की गिरफ्तारी भी हुई है और बाकी किसानों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसपी डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि सिरसा पुलिस के पास किसानों के खिलाफ सबूत हैं. उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस के पास इस मामले में कुल 40 वीडियो फुटेज है, जिसमें किसान रणबीर सिंह गंगवा की गाड़ी पर पथराव करते नजर आ रहे हैं. फुटेज की मदद से किसानों की पहचान की जा रही है और उसके बाद जल्द से जल्द बाकि किसानों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमला करने के आरोप में 100 से ज्यादा किसानों पर देशद्रोह का केस
एसपी ने साफ किया कि किसान चाहे गिरफ्तारी रोकने की कितनी भी कोशिश क्यों ना करें, लेकिन निश्चित तोर पर इस मामले में शामिल होने वाले किसानों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सिरसा पुलिस के सभी डीएसपी, थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो जल्द से जल्द इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करे.