सिरसा:किसान दिवस के मौके पर सिरसा के बाबा भूमन शाह चौक पर किसानों द्वारा बिजली एंव जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का पुतला फूंका गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. किसान नेता लखविंदर सिंह विर्क ने बताया की सरकार पिछले काफी समय से यही बात कर रही है कि कृषि कानून किसानों के हित में है.
लेकिन जब किसान भाइयों ने सरकार से बात की तो सरकार ने माना की कृषि कानून में कमी है. किसान नेता ने कहा की आज रणजीत चौटाला का पुतला फूंका गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 26, 27 तारीख को उन नेताओं से मिलेंगे.
सिरसा में किसानों ने रणजीत चौटाला पुतला फूंका जो हाल फिलहाल में सरकार में सामिल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा को भी ज्ञापन सौपेंगे. इस दौरान उनसे पूछा जाएगा की वो सरकार के साथ हैं या फिर किसानों के साथ है.
ये भी पढ़ें:सीएम के काफिले को रोकने के आरोप में 13 किसानों पर मुकदमा दर्ज
साथ ही इस दौरान किसान नेता ने कहा की आगामी 25, 26, 27 दिसंबर को सभी टोल प्लाजाओं को पर्ची मुक्त किया जाएगा. किसान नेता ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक किसानों का विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा.