सिरसा:किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने बताया कि दशहरे पर रावण के पुतले का दहन होता है, लेकिन इस बार किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका है. किसान नेता का कहना है कि दुष्यंत चौटाला शनिवार शाम से सिरसा आए हुए हैं, लेकिन किसानों से नहीं मिल रहे हैं.
किसान नेता ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कि सिरसा के रानिया की मंडी में कार्यक्रम है और हम उनका विरोध करेंगे. किसान नेता प्रह्लाद सिंह इस बार जो केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन काले कानून लागू किए गए हैं और देश को प्राइवेट कंपनियों के हाथों बेचने वाले रावण मोदी सरकार और उसके मंत्री किसानों के लिए रावण बने हुए हैं.