हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेपी दलाल के विवादित बयान पर फूटा किसानों का गुस्सा, सिरसा में फूंका पुतला - sirsa news

सिरसा में किसानों ने इकट्ठा होकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि जेपी दलाल को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और खट्टर सरकार भी ऐसे मंत्री को सरकार में ना रखे.

farmers burn effigy of jp dalal in sirsa
farmers burn effigy of jp dalal in sirsa

By

Published : Feb 14, 2021, 6:37 PM IST

सिरसा:किसान आंदोलन को 81 दिन हो चुके हैं. इन 81 दिनों में किसानों का गुस्सा सरकार के खिलाफ पहले की तुलना में काफी बढ़ा भी है. इसी बीच सरकार के ही एक मंत्री ने किसानों को गुस्सा होने के लिए एक और विषय दे दिया. कृषि मंत्री जेपी दलाल के विवादित बयान के बाद से हरियाणा के किसानों में काफी रोष है.

जेपी दलाल के विवादित बयान पर फूटा किसानों का गुस्सा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-जेपी दलाल के बयान से नाखुश बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह, कही ये बात

इसी कड़ी में किसानों ने सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में बने पक्के मोर्चे पर जेपी दलाल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और जेपी दलाल का पुतला भी फूंका. किसान नेता लक्खा सिंह ने बताया की हमने ये विरोध प्रदर्शन जेपी दलाल के खिलाफ किया है. लक्खा सिंह ने कहा कि किसान दिल्ली की सीमाओं पर मरने के लिए नहीं बैठे हैं.

ये भी पढे़ं-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते

किसान नेता कहा की हम मांग करते हैं की ऐसे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. हम खट्टर सरकार से भी मांग करते हैं की ऐसे मंत्री को सरकार में ना रखें. गौरतलब है कि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों पर बेहद शर्मनाक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में जेपी दलाल के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details