हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: मंडी में आए किसान प्राइवेट फर्मों पर बेच रहे हैं अपनी फसल, बोले- सरकारी खरीद से अच्छे मिल रहे हैं दाम - सिरसा खबर

सिरसा की अनाज मंडी में आए किसान अपनी फसल को सरकारी खरीद पर न बेचकर बल्कि प्राइवेट फर्मों को बेच रहे हैं, किसानों का कहना है कि उन्हें प्राइवेट फर्मों पर अच्छे दाम मिल रहे हैं और मंडी में व्यवस्था से भी काफी संतुष्ट है.

sirsa farmers selling crops private firm
सिरसा: मंडी में आए किसान प्राइवेट फर्मों पर बेच रहें हैं अपनी फसल

By

Published : Apr 4, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 8:19 PM IST

सिरसा: एक अप्रैल से मंडी में सरसों और गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. अब तक सिरसा में कुल 1 लाख 20 हजार कि्वंटल सरसों की आवक हो चुकी है. किसान अपनी फसल को सरकारी खरीद पर न बेचकर बल्कि प्राइवेट फर्मों को बेच रहे हैं, क्योंकि प्राइवेट फर्मों द्वारा एमएसपी से ज्यादा भाव देने से किसान काफी खुश है.

ये भी पढ़ें:मंडी में आए किसानों ने कहा- जहां हमें अच्छे दाम मिलेंगे हम वहीं बेचेंगे अपनी फसल

किसानों का कहना है कि जहां हमारी फसल का हमें अच्छा दाम मिलेगा हम अपनी फसल वहीं बेचेंगे. सरकार द्वारा सरसों की फसल का दाम 4,650 रुपय प्रति कि्वंटल रखा गया है लेकिन किसानों को एमएसपी से ऊपर प्राइवेट फर्मों द्वारा 5,000 रूपय प्रति कि्वंटल के हिसाब से फसल की मूल्य राशि मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी मंडी में उचित व्यवस्था होने का दावा कर रहे हैं.

सिरसा: मंडी में आए किसान प्राइवेट फर्मों पर बेच रहें हैं अपनी फसल

ये भी पढ़ें:करनाल: गेट पास ना मिलन पर गुस्साए किसानों ने अनाज मंडी में दिया धरना, दफ्तर के बाहर ही उतारे गेंहू

मंडी अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल से सरसों और गेंहू की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है और एमएसपी से ज्यादा फसल का मूल्य मिलने पर किसानों द्वारा प्राइवेट फर्मों को फसल बेची जा रही है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर जो पंजीकरण है उसके लिए किसानों को बता दिया गया है कि वो खुद पंजीकरण कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में आग लगने से 50 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

मंडी अधिकारी ने बताया कि मंडी में बिजली, पानी, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है. अगर किसी किसान को समस्या आती है तो वो मार्किट कमेटी में आकर हमसे संपर्क कर सकता है या हमारे टोल फ्री नंबर के जरिये हमसे संपर्क कर सकता है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details