हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा: 3 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर किसान, सरकार पर लगाया नजरअंदाजी का आरोप - farmers are on strike in ellenabad

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऐलनाबाद में किसानों के धरने को दो दिन बीत जाने के बाद भी सरकार और प्रशासन की ओर से किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

अपनी मांगों को लेकर किसान कर रहे हैं धरना.

By

Published : Jul 18, 2019, 4:04 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 7:24 AM IST

सिरसा: किसानों का कहना है कि हर बार जब भी किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करता है तो उन्हें केवल मात्र आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया जाता है. ऐसे में इस बार किसान आश्वासन लेकर नहीं उठेगा. इस बार धरना समाप्त करवाने के लिए सरकार को उनकी तीन सूत्रीय मांगे माननी ही पड़ेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो.


मांगों के बारे में किसानों का कहना है कि उनकी पहली मांग है कि 2018 का फसली मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए.

दूसरी मांग है कि घग्घर नदी को यमुना नदी से जोड़ा जाए ताकि घग्घर नदी में भी साल भर पानी बहता रहे और वो पानी किसानों को सिंचाई के लिए दिया जा सके.

इसके साथ ही तीसरी मांग किसानों ने बताई कि घग्घर नदी में जो काला पानी आता है वो पहले किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाता था, लेकिन अब उस पानी में केमिकल्स मिले होने का बहाना करके सरकार ने रोक दिया. ऐसे में किसानों की मांग है कि उस पानी को फिल्टर करवा कर किसानों को दिया जाए.

Last Updated : Jul 18, 2019, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details