सिरसा: किसानों का कहना है कि हर बार जब भी किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करता है तो उन्हें केवल मात्र आश्वासन देकर धरना समाप्त करवा दिया जाता है. ऐसे में इस बार किसान आश्वासन लेकर नहीं उठेगा. इस बार धरना समाप्त करवाने के लिए सरकार को उनकी तीन सूत्रीय मांगे माननी ही पड़ेगी.
मांगों के बारे में किसानों का कहना है कि उनकी पहली मांग है कि 2018 का फसली मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए.
दूसरी मांग है कि घग्घर नदी को यमुना नदी से जोड़ा जाए ताकि घग्घर नदी में भी साल भर पानी बहता रहे और वो पानी किसानों को सिंचाई के लिए दिया जा सके.
इसके साथ ही तीसरी मांग किसानों ने बताई कि घग्घर नदी में जो काला पानी आता है वो पहले किसानों को सिंचाई के लिए दिया जाता था, लेकिन अब उस पानी में केमिकल्स मिले होने का बहाना करके सरकार ने रोक दिया. ऐसे में किसानों की मांग है कि उस पानी को फिल्टर करवा कर किसानों को दिया जाए.