सिरसाः समस्त किसान मोर्चा की तरफ से 8 दिसंबर को भारत बंद करने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते सिरसा में पक्का मोर्चा धरना स्थल से सिरसा के मुख्य चौक तक किसानों ने मार्च निकाला. जिसमें सभी व्यापारी वर्ग से 8 दिसंबर को भारत बंद को लेकर अपनी दुकानें बंद करने की अपील की.
किसान नेता लखविंदर ने कहा कि समस्त किसान मोर्चा की तरफ से 8 दिसम्बर को भारत बंद रखने का निर्णय लिया गया उन्हीं के आह्वान पर आज हम सिरसा के तमाम मुख्य बाजारों में अपने व्यापारी भाइयों से अनुरोध करने आए हैं कि कल सबने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखना है और इस आंदोलन में अपनी आहुति देनी है. किसान नेता ने बताया कि हम सभी से हाथ जोड़कर निवेदन करेंगे कि वे अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखें यदि फिर भी कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है तो उसकी दुकान के आगे दरी बिछाकर बैठ जाएंगे.