सिरसा: 11 जुलाई को सिरसा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा (Deputy Speaker Ranbir Gangwa Car Attack) की गाड़ी पर हमला करने के मामले में दो नामजद और करीब सौ किसानों ने देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया गया है. वहीं इस मामले में पांच किसानों को वीडियोग्राफी के आधार पर गिरफ्तारी कर चुकी है. वहीं अब अपने साथियों की रिहाई को लेकर किसानों ने महापंचायत करने का फैसला लिया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए किसान नेता प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने बताया कि 11 जुलाई को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में हुए प्रकरण के बाद हमारे कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद हमने बाबा भूमणशाह चौक का गहराव किया तो पुलिस प्रशासन ने हमारे साथियों को रिहा कर दिया. लेकिन अगले ही दिन पता चला की 102 किसानों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इसमें मेरा नाम भी शामिल है.